नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- एक महिला कर्मचारी को कंपनी की ओर से प्रताड़ित करने का मामला सुर्खियों में है। उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया कि कैसे उनकी कंपनी ने उन्हें भाई की शादी में जाने या नौकरी छोड़ने के बीच चुनने को मजबूर किया। इस पोस्ट ने इंटरनेट यूजर्स के बीच बहस छेड़ दी। रेडिट यूजर (@Chuckythedolll) चार साल से उस कंपनी में काम कर रही थी। उसने बताया कि वो हमेशा ओवरटाइम करती थी, नए स्टाफ को ट्रेन करती थी और मुश्किल वक्त में कम सैलरी पर भी काम किया। उनकी पोस्ट का कैप्शन था, 'मुझे अपने भाई की शादी और नौकरी के बीच चुनने को कहा गया। क्या मैंने नौकरी छोड़कर गलत किया?' यह भी पढ़ें- 29 साल की लड़की ने छोड़ दी बैंक की सरकारी नौकरी, लोग करने लगे ऐसे-ऐसे कमेंट्स महिला कर्मचारी के भाई की शादी अमेरिका में फिक्स हुई। इसके लिए उन्होंने 15 वर्किंग...