लखनऊ, मई 29 -- लखनऊ, संवाददाता राजाजीपुरम में भाई की मौत से परेशान मजदूर मुकेश गौतम (22) ने बुधवार रात फांसी लगा ली। डेढ़ वर्ष में परिवार में हुई तीन मौत से कोहराम मच गया। वहीं, माल स्थित बाग में सुधीर (19) का शव फंदे से लटकता मिला। राजाजीपुरम सी-ब्लॉक निवासी सुभाष के मुताबिक 14 मई को भाई धर्मेंद्र की बीमारी से मौत हो गई थी। डेढ़ वर्ष पहले बड़े भाई जितेन्द्र की भी मौत हो गई थी। भाई की मौत से मुकेश डिप्रेशन मे आ गया था। मुकेश बुधवार रात को नशे की हालत में घर आया। खाना खाकर सभी लोग सो गए। गुरुवार सुबह वह उठे तो देखा कि आंगन में सरिया से गमछे के सहारे भाई मुकेश लटका हुआ था। वहीं, माल के रूदनखेड़ा में सुधीर (19) का शव गुरुवार को बाग में फंदे से लटकता मिला। पिता रामदयाल खेती किसानी करते हैं। इंस्पेक्टर माल नवाब अहमद के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपो...