औरंगाबाद, जनवरी 13 -- ओबरा थाना क्षेत्र के भरूब मोड़ के पास एनएच-139 पर मंगलवार की अहले सुबह सड़क पार करने के दौरान एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान खुदवां थाना क्षेत्र के मोख्तारपुर गांव निवासी 70 वर्षीय लालमोहन राम के रूप में हुई है। घटना के बाद बड़ी संख्या में परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और शव के पास रोने-बिलखने लगे। घटनास्थल पर जुटी भीड़ के कारण कुछ देर के लिए एनएच-139 पर आवागमन बाधित हो गया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, पुलिस पदाधिकारी अंकित कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों और स्थानीय लोगों को समझा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लालमोहन राम के भाई के निधन हाल ही में हुआ था। उनके निधन...