रुडकी, दिसम्बर 28 -- क्षेत्र के गांव टांडा भन्हेड़ा में भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई और भतीजे पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इनाम निवासी टांडा भन्हेड़ा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 26 दिसंबर को सुबह करीब 8:15 बजे वह खेत पर जा रहा था। रास्ते में उसके सगे भाई अहसान और भतीजे अमान ने उसे रोककर गाली-गलौज कर दी। इसके बाद आरोपियों ने जबरदस्ती खेत की मेड तोड़ दी और पीडित के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए खेत में मेड को 10 फीट अंदर खिसकाकर कब्जा कर लिया। पीडित ने बताया कि इससे पहले 30 नवंबर को भी आरोपियों ने इसी तरह का व्यवहार किया था और धमकी देकर फरार हो गए थे। तहरीर में पीडित ने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ मुकद...