भदोही, अक्टूबर 12 -- भदोही, संवाददाता। शहर से सटे नईबाजार में शुक्रवार की रात श्री रामलीला समिति की ओर से भरत मिलाप कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। निकले लॉग विमान तथा सुंदर झाकियों के साथ ही भाईयों का मिलन देखकर लोगों की आंखें छलक गई। समिति द्वारा चयनित सुंदर लाग विमान बनाने वाले कलाकारों को पुरस्कृत किया गया। शुक्रवार को दशमी मेले के बाद देर रात विजय दशमी मैदान से आकर्षक लाग विमानों का जुलूस निकाला गया। विभिन्न मार्गों से होते हुए भोर में लाग विमान एक कालीन कंपनी स्थित भव्य मंच पर पहुंचा। उत्कृष्ट लाग विमान बनाने वाले कालाकारों को समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया। उधर, भरत मिलाप तथा प्रभु श्रीराम के अयोध्या आगमन को लेकर लोग उत्सुक रहे। लाग विमानों के आगे प्रथम रथ में प्रभु राम एवं लक्ष्मण, द्वितीय रथ में भरत शत्रुघ्न तथा हनुमान चल रहे थे। ला...