सीतापुर, अक्टूबर 19 -- यूपी के सीतापुर में धनतेरस की रात एक युवक ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। युवक ने रॉड और बेलचा से पत्नी को इस कदर पीटा कि उसकी मौत हो गई। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। घटनाक्रम के अनुसार सुर्जीपारा गांव निवासी संदीप पुत्र बेंचेलाल का शनिवार की देर रात खाना खाने के दौरान उसकी पत्नी सुमन से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर संदीप ने अपने भाइयों जगरूप, अनिल और पारिवारिक सदस्य विक्रम पुत्र प्रहलाद के साथ मिलकर लोहे की रॉड, बेलचा और स्टूल से सुमन देवी (36) पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलावस्था में मृतका सुमन देवी ने फोन पर ग्राम नकुरी कला निवासी अपने पिता राम आसरे पुत्र हुलास को घटना की जानकारी दी थी। मामले की सूचना मिलते ही राम आसरे आनन-फानन में हरगांव पहुंचकर अप...