एटा, अक्टूबर 1 -- गांव परतापुर में दो भाइयों की लड़ाई शांत कराने पहुंचे युवक पर हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज लाया गया। हालत गंभीर देख आगरा रेफर कर दिया। आगरा में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मामले में जानकारी ली है। थाना मलावन के गांव परतापुर निवासी शिशुपाल 27 सितंबर की रात को शराब के नशे में आया और छोटे भाई अवधेश को देखकर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर शिशुपाल, घरवालों ने अवधेश पर हमला कर दिया। आपस में लड़ाई होती देख भतीजा चन्द्रशेखर (25) पुत्र हरीचन्द्र मौके पर पहुंचा और दोनों को अलग-अलग करते हुए लड़ाई नहीं करने की बात कहने लगा। इतने में शिशुपाल ने भतीजे चन्द्रशेखर पर हमला कर दिया। हमले में नाक, सिर, आंख में चोट आई। आरोप है कि पेट में भी घूंसे मारे। इससे भतीजे की हालत...