मैनपुरी, नवम्बर 3 -- शहर के भांवत चौराहे से किशनी जाने वाले मार्ग पर रेलवे क्रासिंग जाम का कारण बन रही है। ट्रेन के आवागमन के दौरान फाटक बंद हो जाता है। जिससे दोनों ओर लंबा जाम लग जाता है। फाटक खुलने के बाद लोग एक साथ निकलते हैं। जिससे जाम लग जाता है। ये जाम आधा घंटे तक लगा रहता है। जिससे लोगों को जाम का शिकार होना पड़ रहा है। भांवत रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग तेज हो गई है। लोग जाम से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं। शहर के भांवत चौराहे से लगभग सौ मीटर आगे किशनी जाने वाले मार्ग पर रेलवे लाइन गुजरी है। रेलवे क्रासिंग पर सुबह, शाम दैनिक चलने वाली ट्रेनों के अलावा अन्य ट्रेनें, मालगाड़ी गुजरती हैं। सुबह साढ़े आठ बजे से नौ बजे तक और शाम को पांच से छह बजे के बीच पैसेंजर ट्रेने आवागमन करती हैं। इस दौरन क्रासिंग पर आधा घंटे पहले...