सीतामढ़ी, जनवरी 15 -- सीतामढ़ी। बेलसंड थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव निवासी एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की पहचान राहुल कुमार के रूप में की गई है। यह हादसा शिवहर जिला के तरियानी छपरा थाना क्षेत्र में हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही तरियानी छपरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी। इसके बाद गंभीर रूप से घायल राहुल को बेहतर इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच), मुजफ्फरपुर भेजा गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि राहुल कुमार साइकिल से अपने भांजे से मिलने कदमा हॉस्टल जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। युवक की मौत की खबर मि...