बदायूं, अगस्त 17 -- भांजी के आरोपों के बाद 15 दिन से लापता अधेड़ ने गांव के बाहर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। अधेड़ की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला कादरचौक थाना क्षेत्र के भमुईया गांव का है। यहां के रहने वाले बख्तर 55 वर्ष पुत्र सूखे पर गांव की रहने वाली भांजी के आरोप के बाद करीब 15 दिन पहले घर से चले गए थे। परिवार के लोगों ने काफी तलाश की लेकिन पुलिस को न सूचना दी और न ही गुमशुदगी दर्ज कराई। पिता के घर से गायब होने की जानकारी मिलते ही तमिलनाडु में काम करने वाला बेटा शानबाज आया और इधर-उधर तलाश करता रहा लेकिन उनका भी पता नहीं चला। रविवार सुबह शानबाज को सूचना मिली कि बख्तर का शव गांव के बाहर फंदे पर लटका है। इसके बाद गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच...