मुरादाबाद, नवम्बर 3 -- लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर रविवार देर रात स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में स्कूटी सवार चाचा की मौत हो गई और उसका भतीजा घायल हो गया। चाचा-भतीजे शादी से भात देकर रामपुर से मुरादाबाद लौट रहे थे। थाना नागफनी क्षेत्र के बंगला निवासी तोताराम शादियों में हलवाई का काम करते थे। बताया गया कि बीते रविवार को रामपुर में तोताराम की भांजी की शादी थी। तोताराम व परिवार के लोग भांजी को भात देने के लिए रामपुर गए थे। रविवार की रात तोताराम स्कूटी से वापस मुरादाबाद लौट रहे थे। उनके साथ भतीजा अशोक पीछे बैठा था। देर रात लगभग एक बजे जब ये दोनों मूंढापांडे थाना क्षेत्र के हाईवे टोल प्लाजा नियामतपुर इकरोटिया के पास पहुंचे तो अचानक स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में तोताराम व उनका भतीजा अशोक घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहु...