बलिया, अक्टूबर 13 -- भरौली। स्थानीय चट्टी पर संचालित भांग की दुकान में लम्बे समय से गांजा बेंचने का कारोबार हो रहा है। रविवार को कुछ युवकों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वॉयरल कर दिया। हालांकि हिन्दुस्तान उक्त वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताया जाता है कि गुमटी में संचालित भांग की दुकान में सेल्समैन झोले में रखकर गांजा बेंच रहा था। युवक वहां पर पहुंचे तो उसने अनुज्ञापी को बुला लिया। इसके बाद दोनों पक्षा के बीच कहासुनी और हंगामा भी हुआ। लोगों का कहना है कि पुलिस पिकेट से चंद कदम की दूरी पर यह धंधा हो रहा है। उनका कहना है कि इस कार्य में पुलिस भी संलिप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...