बाराबंकी, जनवरी 14 -- रामनगर। पौराणिक, ऐतिहासिक और आध्यात्मिक दिव्य स्थल के रूप में प्रसिद्ध जिले का तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेव मंदिर परिक्षेत्र धीरे-धीरे भव्यता की ओर अग्रसर होने लगा है। पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहे महादेवा में कॉरिडोर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने से श्रद्धालुओं में विकास की संभावनाएं भी दिखने लगी हैं। जमीनों की रजिस्ट्री होने के बाद ध्वस्तीकरण का कार्य शुरू हो गया है। वहीं भूमि अधिग्रहण के लिए भी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। सारी औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद यहां के कॉरिडोर निर्माण को बहुत जल्द पंख लगेंगे। लाखों शिवभक्तों की आस्था का केंद्र: लोधेश्वर महादेव मंदिर महाभारत कालीन इतिहास का साक्षी है। मंदिर पर सावन के सभी सोमवार, कजरी तीज, महाशिवरात्रि के फाल्गुनी मेला के साथ पुरुषोत्तम मास के प्रत्येक सोमवार क...