जमुई, अगस्त 20 -- झाझा । निज संवाददाता झुंझनू वाली मां राणी सती दादी के सुविख्यात 'भादी मावसदो दिवसीय द्वादश वार्षिक महोत्सव की तैयारियां परवान पर हैं। आगामी 22 एवं 23 अगस्त यानि इसी हफ्ते के शुक्र व शनिवार को होना है। ऐसे में झाझा नगर क्षेत्र के स्व.शिवनंदन झा पथ (नवाब रोड) स्थित अति प्राचीन श्री सत्यनारायण मंदिर (ठाकुरबाड़ी) में दरबार सजाए बैठी मां राणीसती दादी समेत अन्य देवों के गर्भ गृह व दरबार से लेकर मंदिर के अंदरूनी एवं बाहरी परिसरों की आला दर्जे की साज-सज्जा का कार्य व्यापक पैमाने पर जारी है। इसके अलावा दो दिवसीय धार्मिक गतिविधियों से संबंधित व्यवस्था से लेकर दादी भक्तों के महाप्रसाद भंडारे की तैयारियां भी युद्धस्तर पर जारी दिख रही है। जानकारीनुसार,बड़ी व सराहनीय बात यह कि उक्त उक्त बड़े आयोजन के सुंदर,सुव्यवस्थित व सफल आयोजन की बावत...