देवरिया, जनवरी 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश के 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही प्रदर्शनी व विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाए गए थे। कार्यक्र्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र, प्रशस्ति पत्र, चेक एवं अन्य लाभ वितरित किया गया। कार्यक्रम में सलेमपुर के सांसद रमाशंकर विद्यार्थी थोड़ी देर के लिए पहुंचे थे। राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस प्रदेश की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं विकासात्मक उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का महत्वपूर्ण अवसर है। प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है तथा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित किया जा रहा है। भाटपाररानी व...