रामगढ़, सितम्बर 9 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। श्री दिगंबर जैन समाज रामगढ़ की ओर से दशलक्षण महापर्व के समापन अवसर पर सोमवार को भव्य शोभायात्रा शहर में निकाली गई। शोभायात्रा जिनालय से आरंभ होकर गांधी चौक, झंडा चौक होते हुए पुनः जैन मंदिर पर आकर संपन्न हुई। प्रातः काल से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु जिनालय में जुटे और पूरे उत्साह के साथ यात्रा में सम्मिलित हुए। शोभायात्रा में पुरुषों और महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर नृत्य-गान के माध्यम से सामाजिक एकजुटता का परिचय दिया। नवसुसज्जित रजतमयी पालकी में विराजमान श्रीजी की प्रतिमा नगर भ्रमण का मुख्य आकर्षण रही। भजन गायक निलेश जैन और उनके साथियों ने भजनों की प्रस्तुति से ऐसा वातावरण बनाया कि श्रद्धालु भावविभोर होकर झूमते रहे। वहीं, खुले वाहन पर विराजमान व्रतधारियों का अभिनंदन हुआ। कार्यक्रम की जानका...