श्रावस्ती, जनवरी 23 -- श्रावस्ती। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर डीएम अश्विनी कुमार पांडेय ने अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने 26 जनवरी को 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाने को कहा। साथ ही अधिकारियों को आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई। डीएम ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर सुबह 7:30 बजे कलेक्ट्रेट गेट से पांडेयपुरवा होते हुए वापस कलेक्ट्रेट के दो नम्बर गेट तक पांच किलोमीटर बालक वर्ग की साईकिल रेस व स्टेडियम के अन्दर-बालिकाओं के लिए दौड़ का आयोजन होगा। सुबह आठ बजे प्रभातफेरी, 8:30 बजे सभी सरकारी कार्यालय, भवन पर ध्वजारोहण तथा झण्डा अभिवादन, राष्ट्रगान तथा संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण किया जाएगा। सुबह नौ बजे पुलिस परेड होगा। इसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सैन्य विधवाओं व अभ...