संभल, अगस्त 20 -- शहर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियों की गूंज इस बार भी भव्यता के साथ सुनाई दी। हातिम सराय स्थित श्री लक्ष्मी नारायण बाके ठाकुरद्वारा मंदिर की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर फूल डोल शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। फूलडोल शोभायात्रा का शुभारंभ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा राजेश सिंघल, समाजसेवी शिवम गुप्ता, अशोक गुप्ता ने पूजा-अर्चना व फीता काटकर किया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और जय श्री कृष्ण, कन्हैया लाल की जय के जयकारों की गूंज रही। शोभायात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई पुनः मंदिर परिसर पर जाकर संपन्न हुई। पूरे मार्ग में भक्तों द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा, जलपान व्यवस्था और भक्तिमय ...