बेगुसराय, अगस्त 26 -- गढ़पुरा। श्रीगणेश पूजा महोत्सव के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। आयोजन युवा सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष ऋतुराज कुमार ने बताया कि विघ्न हर्ता श्रीगणेश की प्रतिमा भव्य पंडाल में स्थापित की जा रही है। श्री गणेश के साथ रिद्धि-सिद्धि, कार्तिकेय, देवों के देव महादेव, वीर हनुमान, पार्वती मैया के अलावा सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र रोहित, सेबिया और कल्लू डोम की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करायी जाएगी। साथ ही, कार्यकर्ताओं को तैनात किया जाएगा। 27 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रम व 28 अगस्त को दिन में राजीव कुमार के द्वारा प्रवचन का कार्यक्रम होगा। वहीं, दिनांक 28 अगस्त को रात्रि में विदेशिया नाटक, 29 अगस्त को दिन में रासलीला और रात्रि में भक्ति जागरण का प्रोग्राम निर्धारित किया ...