बक्सर, दिसम्बर 16 -- युवा के लिए --- तैयारी रेडक्रॉस सोसायटी भवन के सभागार में होगी विचार गोष्ठी केक काट कलाकार का जयंती समारोहपूर्वक मनाया जायेगा फोटो संख्या 24 कैप्शन - मंगलवार को भिखारी ठाकुर की जयंती की तैयारी को लेकर बैठक के बाद उपस्थित डाब अध्यक्ष सुरेश संगम। बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर की जयंती समारोह 18 दिसंबर को भव्य तरीके से मनाया जाएगा। इसे लेकर मंगलवार को स्थानीय जई मोहल्ला स्थित कार्यालय में डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन ऑफ बक्सर डाब के सदस्यों की एक बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष व वरिष्ठ रंगकर्मी सुरेश संगम व संचालन महासचिव हरिशंकर गुप्ता ने किया। इस दौरान भिखारी ठाकुर की जयंती मनाने को लेकर चर्चा की गई। जिसमें सर्वसम्मति से जयंती समारोह भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। इस मौक...