बदायूं, जनवरी 22 -- बदायूं, संवाददाता। श्री श्री गौर-निताई की 39वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर नगर संकीर्तन निकाला गया। बिरूआबाड़ी मंदिर से शुरू हुआ नगर संकीर्तन में बड़ी संख्श में श्रद्धालु शामिल हुए। हरे कृष्ण हरे राम के जयघोष, ढोल-मंजीरों और भक्तों के उत्साहपूर्ण नृत्य से पूरा नगर भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो गया। नगर संकीर्तन पथिक चौक, टिकटगंज, हलवाई चौक, मढई चौक एवं काली सड़क सहित प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा। जहां नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने प्रसाद वितरण किया। संकीर्तन के समापन पर मंदिर परिसर में आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर पंकज महाराज, अरुण, श्याम, ऋषिराम, संजीव, अतुल, कृष्णा, ललित, अभिषेक, नरेंद्र, गौरांग आदि मौजूद रहे। हरिनाम संकीर्तन के साथ अधिवास कार्यक्रम संपन्न बदायूं...