औरैया, नवम्बर 7 -- कस्बा अछल्दा में गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ और प्रज्ञा पुराण कथा का शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। कस्बे के मुख्य मार्गों से निकली इस विशाल शोभायात्रा में सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश रखकर चलीं। स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। कलश यात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गों से होती हुई कार्यक्रम स्थल पर पहुंची, जहां कलश स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। हरिद्वार से पधारी टोली के संत-मनीषियों ने कथा प्रवचन करते हुए कहा कि मनुष्य में देवत्व का अवतरण और धरती पर सतयुग की वापसी ही शांतिकुंज का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि विचार, भाव और कर्म की शुद्धि से ही मानवता का कल्याण संभव है। कथा के दौरान हम सुधरेंगे, युग सुधरेगा का संदेश देते हुए श्रद्धाल...