गढ़वा, सितम्बर 28 -- श्री बंशीधर नगर। शारदीय नवरात्र महोत्सव के पावन अवसर पर स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को भव्य कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी प्रधानाचार्य नीरज कुमार सिंह, सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, अविनाश कुमार एवं आचार्या नीति कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मां दुर्गा की आराधना से की। उस दौरान विद्यालय परिसर में भक्तिमय माहौल हो गया। कक्षा द्वितीय की छात्रा काजल कुमारी ने मां दुर्गा का जीवंत रूप धारण कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं आचार्या नीति कुमारी और तन्वी जोशी ने भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बहनों ने देवी के नौ रूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघण्टा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की मनम...