पाकुड़, सितम्बर 23 -- प्रखंड क्षेत्र के प्राकृतिक छटा के बीच कल कल कर बहती एकमात्र प्रमुख बांसलोई नदी के ठीक किनारे बसा वैष्णवी दुर्गा मंदिर की महिमा अपरंपार है। मंदिर में होने वाली श्री श्री 108 सार्वजनिक दुर्गा पूजा आसपास में काफी विख्यात है। वैष्णवी दुर्गा मंदिर का निर्माण गुजरात-राजस्थान राज्य के सीमा पर स्थित अम्बाजी मंदिर के तर्ज पर किया गया है। यह मंदिर इस बार अपना 101वां वर्ष पूरा कर रहा है। इस बार की पूजा भव्यता से परिपूर्ण होगा। इस बार 18 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण कराया गया है। प्रतिमा का निर्माण मूर्तिकार राजकुमार सेन द्वारा किया जा रहा है। वहीं 9500 वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र में पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। शुरू से चली आ रही परंपरा के अनुसार प्रत्येक वर्ष स्थानीय बाजार में एक सप्ताह पश्चात दुर्गा पूजा सह लखी पूजा मेला का आ...