चतरा, सितम्बर 1 -- इटखोरी प्रतिनिधि। इटखोरी के चक्रवार विद्यालय में रविवार को संकुल साधनसेवी सीआरपी, सीआरसी, यूएमएस, माधोपुर में कार्यरत अरुण कुमार को उनके सेवाकाल की समाप्ति पर शिक्षकों द्वारा सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया। विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानध्यापक मनीष कुमार सिन्हा के नेतृत्व में किया गया। विदाई समारोह कार्यक्रम में शिक्षकों ने अरुण कुमार के कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान की सराहना की और उन्हें सम्मानित किया। सीआरपी अरुण कुमार ने भी सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित करने का संदेश दिया। इस मौके पर प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कैलाशपति पातर कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार मेहरा विद्यालय के प्रधानध्यापक मनीष कुमार सिन्हा ठाक...