नैनीताल, अगस्त 21 -- भवाली। सेनिटोरियम-नैनीबैंड बाईपास पिछले एक हफ्ते से मलबा आने के कारण बंद पड़ा है। इससे वाहनों को भवाली बाजार से नैनीताल रोड तक 3 किमी घूमकर जाना पड़ रहा है। जिसकी वजह से नगर में लगातार वाहनों का दबाव बढ़ रहा है और जाम की समस्या बन रही है। व्यापारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोनिवि ने मलबा हटाने के लिए जेसीबी लगाई है। सभासद किशन अधिकारी ने कहा कि बाईपास पर हमेशा मशीन रहनी चाहिए, जिससे समय पर बाईपास को खोला जा सके। कहा कि बाईपास पर लोगों ने रोजगार के लिए कुछ फड़ खोले थे, लेकिन मार्ग बंद होने से सभी लोग घर बैठने को मजबूर हो गए हैं। अधिशासी अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि मार्ग को खोलने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...