नैनीताल, अगस्त 26 -- भवाली। नगर में नंदा देवी महोत्सव की तैयारी की जा रही हैं। 29 अगस्त शुक्रवार को लोग देवी मंदिर से डोब ल्वेशाल सुजान रजवार के आवास पर कदली वृक्ष लेने जाएंगे। 30 अगस्त को कलश यात्रा के बाद झांकियां निकाली जाएंगी और मूर्ति निर्माण किया जाएगा। 31 अगस्त को मां नंदा-सुनंदा मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। एक सितंबर को भजन संध्या, दो को पंच आरती, तीन अगस्त को कन्या पूजन के बाद दोपहर 2 बजे डोले को नगर भ्रमण कराया जाएगा। देर शाम शिप्रा नदी में मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। चार अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पुरस्कार वितरण किया जाएगा। समाजसेवी सुजान रजवार ने सभी धर्म प्रेमी जनता से 29 अगस्त सुबह भजन संध्या में अधिक से अधिक संख्या में आने का आग्रह किया। देवी मंदिर के पुजारी पंकज कपिल ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स...