हल्द्वानी, सितम्बर 12 -- भवाली। नगर के भीमताल रोड में कल्वर्ट बन्द होने से परेशान लोगो ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कल्वर्ट खुलवाने की मांग की है। ग्रामीण सुनील कुमार ने कहा कि भीमताल रोड जार्ज होटल से लेकर फरसौली तक कल्वर्ट व नालिया बंद है कुछ कल्वर्ट ऊपर की तरफ से बन्द है| जहां से पानी की निकासी होती है लोगो द्वारा अतिक्रमण किया गया है। जिसके कारण बड़े क्षेत्र से होते हुऐ पानी घरो में घुस रहा है। खेतों में नुकसान पहुंच रहा है। यदि व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो जनहानि होने का खतरा है| प्रशासन को बार-बार अवगत कराने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने जल्द समस्या के निस्तारण करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...