नैनीताल, जुलाई 15 -- भवाली, संवाददाता। नगर के भौनियाधार हरसोली वार्ड में घरों के नलों से गंदे पानी की सप्लाई से लोग परेशान हैं। नलों से मटमैला पानी सप्लाई हो रहा है, जो पीने योग्य नहीं है। ऐसे में लोगों को बीमारी का डर सता रहा है। वार्ड के लोगों ने सभासद मुकेश कुमार को समस्या से अवगत कराया। कहा कि पिछले चार दिन से पीला व मटमैला पानी आने से परेशानी हो रही है। घरों में पीने का पानी नहीं है। बच्चों को दूर हैंडपंप पानी लेने भेजा जा रहा है। कहा कि बरसात के समय गंदे पानी की वजह से बीमार होने का खतरा बन रहा है। सभासद मुकेश कुमार ने कहा कि गंदा पानी आने की शिकायत मिल रही है। जल संस्थान के अधिकारियों को समस्या बताई गई है। वहीं, जेई गोपाल सिंह कार्की ने बताया कि गंदा पानी आने की सूचना मिली थी। जिसके बाद प्लंबर को भेजा गया। कहा कि अधिक बारिश के कारण...