नैनीताल, अगस्त 26 -- भवाली। नैनीताल रोड में सोमवार को एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। लोगों ने कार चालक को बाहर निकालकर सीएचसी भेजा। जानकारी के अनुसार, नवीन कपिल निवासी श्यामखेत अपनी कार से भवाली-नैनीताल रोड से घर जा रहे थे। अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। लोगों ने उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस तरह कार खाई में गिरी, उससे बड़ा हादसा हो सकता था। सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि घायल के सिर में हल्की चोट लगी थी। उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...