नैनीताल, जुलाई 8 -- नैनीताल, संवाददाता। भवाली नगर पालिका अध्यक्ष पंकज आर्या को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उनके खिलाफ निचली अदालत में चल रही चुनाव संबंधी याचिका की अग्रिम कार्रवाई पर रोक लगा दी है। साथ ही विपक्षी प्रकाश चंद्र आर्या को नोटिस जारी कर तीन सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 30 जुलाई को होगी। सुनवाई मंगलवार को न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की एकलपीठ में हुई। दरअसल, बीते निकाय चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार पंकज आर्या ने भाजपा प्रत्याशी प्रकाश आर्या को पांच वोटों के अंतर से चुनाव हरा दिया था। ऐसे में प्रकाश आर्या की ओर से चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जिला अदालत में चुनाव याचिका दाखिल कर चुनाव को चुनौती दी थी। जो जिला अदालत में विचाराधीन है। इस याचिका में उनके ओर से अपना ...