भागलपुर, जून 18 -- प्रखंड के मनोहरपुर में सोमवार को अवैध हथियार के साथ पंचायती करने पहुंचे दो लोगों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीन लोग पुलिस को देख मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपी की पहचान भवानीपुर थाना क्षेत्र निवासी अमरेंद्र शर्मा के पुत्र मृत्युंजय और वाहन चालक सुरेंद्र शर्मा के पुत्र सुमित शर्मा के तौर पर हुई है। मनोहरपुर निवासी जयप्रकाश शर्मा की पुत्री और दामाद के बीच विवाद हुई थी। इसी विवाद को सुलझाने के लिए एक पंचायती का आयोजन किया गया था। पंचायती के दौरान लोगों को आमंत्रित किया गया था। इसी दौरान खगड़िया और भवानीपुर के रहने वाले लोग वाहन पर सवार होकर हथियार लेकर पहुंचे थे। पंचायती के दौरान बात विवाद बढ़ गया। मामला मारपीट तक पहुंचाता, इससे पहले लोगों ने गुप्त सूचना पुलिस को दे दी। आरोपी की तलाशी ...