मुरादाबाद, सितम्बर 11 -- भगतपुर। भवानीपुर गांव के जंगल में गुरुवार को फिर तेंदुआ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने बताया कि लगातार तीन दिनों से क्षेत्र में तेंदुआ देखा जा रहा है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कांबिंग भी की। लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। ग्रामीणों ने क्षेत्र में पिंजरा लगाए जाने की मांग की है। गुरुवार को ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोग खेतों की तरफ जा रहे थे, तभी उन्हें खेत की तरफ जाते हुए तेंदुआ दिखाई दिया जिसके बाद उन्होंने गांव पहुंचकर अन्य ग्रामीणों को जंगल में तेंदुआ होने की जानकारी दी। साथ ही वन विभाग को भी सूचित किया। इसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण जंगल में एकत्र हो गए। सूचना पर उप क्षेत्रीय वन अधिकारी हिरदेश कुमार, क्षेत्र इंचार्ज गौरव कुमार व कपिल कुमार टीम के साथ ग्राम भवानीपुर पहुंचे व ग्...