चंदौली, जनवरी 23 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। छह साल तक के नौनिहालों को पुष्टाहार देने के साथ ही प्री-प्राइमरी शिक्षा के लिए जिलेभर में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहे है। जहां बच्चों को पुष्टाहार देने के साथ ही बेसिक स्कूलों में दाखिला लेने से पहले उन्हें तैयार किया जाता है। साथ ही गर्भवती महिलाओं की भी जांच आदि होती है लेकिन केंद्रों की हालत खराब है। भवन जर्जर हैं। वहां बच्चों का बैठना मुश्किल हो रहा है। ऐसा ही धानापुर विकास खंड के ग्राम पंचायत कांधरपुर आंगन बाड़ी केंद्र का है। भवन जर्जर और खंडहर हो गया है। जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहां पंजीकृत बच्चे पंचायत भवन में जाते हैं। जिले में कुल 1873 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होते है। जहां करीब 1.46 लाख बच्चे पंजीकृत हैं। जिले के नगरीय इलाके में भवन नहीं होने के कार...