नैनीताल, जनवरी 14 -- नैनीताल। कैंची धाम क्षेत्र में पेंटिंग कार्य के दौरान एक मजदूर सीढ़ी से फिसलकर नीचे गिर गया। गंभीर रूप से घायल मजदूर को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, मूल रामपुर निवासी 27 वर्षीय विनोद कैंची धाम क्षेत्र स्थित एक भवन के बाहर सीढ़ी पर चढ़कर पेंटिंग का कार्य कर रहा था। इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह करीब 20 फीट की ऊंचाई से नीचे फर्श पर गिर गया। मौके पर मौजूद मजदूरों और ग्रामीणों ने उसे बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। जहां एक्स-रे जांच के दौरान दोनों एड़ियों में कई फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई। चिकित्सक डॉ. ममता पांगती ने बताया कि मरीज को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...