महाराजगंज, जुलाई 9 -- कोठीभार। थाना क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह मंशाछापर वार्ड में स्थित पीएमश्री विद्यालय में 16 लाख रुपए के लागत से बन रहे दो मंजिला भवन निर्माण में अनियमितता की शिकायत में चल रही जांच में दोषी पाए जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सभासद रघुवर यादव की शिकायत पर पीएमश्री विद्यालय में मानक के विपरीत दो मंजिला भवन निर्माण की जांच में दोषी पाए जाने पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मुन्द्रिका प्रसाद को विभागीय कार्रवाई में अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पिछले महीने हुई जांच मे पहुंचे डीसी निर्माण वीरेंद्र सिंह ने आरोप की पुष्टि करते हुये मानक के अनुसार निर्माण का निर्देश दिया था। उसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय भी विद्यालय में जांच के लिए पहुंची थीं और ...