मुंगेर, सितम्बर 19 -- धरहरा,एक संवाददाता। गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर ने धरहरा प्रखंड के भलार गांव के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। टाल क्षेत्र में पानी भरने के बाद अब घरों के भीतर बाढ़ का पानी घुस आया है। मुख्य सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो चुकी हैं, जिससे दर्जनो परिवारों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क डूबने से आवाजाही बंद हो गई है। बीमारों, बुजुर्गों और बच्चों को बाहर ले जाना बेहद जोखिम भरा हो गया है। ग्रामीण पवन सिंह, आनंद मोहन सिंह, राजू सिंह, मनोज सिंह, नंदलाल साह, कैलाश पासवन, राजू तांती आदि ने प्रशासन से राहत सामग्री देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...