बांका, अगस्त 14 -- बौंसी(बांका), निज संवाददाता। बौंसी-हंसडीहा नेशनल हाईवे पर भलजोर के समीप मंगलवार देर रात एक टेलर की टक्कर से बाइक सवार 49 वर्षीय अशोक पासवान की मौत हो गई। मृतक बंधुआकुराबा थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव निवासी थे। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। जानकारी के अनुसार अशोक पासवान कोलकाता में रहकर महाराज (खाना पकाने का काम) करते थे। इन दिनों वे अपने बहनोई के घर सरैयाहाट में पूजा में शामिल होने आए थे। मंगलवार की रात एक दोस्त के साथ बाइक से बौंसी लौटते समय एक टेलर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल अशोक को उनका साथी देवघर के कुंडा अस्पताल ले गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने फरार हो रहे टेलर को सांझोतरी के पास पकड़ लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। अशोक...