हमीरपुर, जनवरी 15 -- हमीरपुर। भरुआ सुमेरपुर में एक हिंदू युवती और मुस्लिम युवक का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को क्षेत्र में तनाव फैल गया। घटना के विरोध में हिंदूवादी संगठनों और व्यापारियों ने जुलूस निकालकर बाजार बंद करा दिया। इसके साथ ही हिंदूवादी संगठनों ने कानपुर-सागर हाईवे पर थाने के सामने जाम लगा दिया। मामला बढ़ता देख सीओ सदर भी मौके पर पहुंच गए हैं। युवती के परिजनों की ओर से मामले में तहरीर दी जा रही है। स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...