जमुई, जून 10 -- जमुई । एक प्रतिनिधि पिछले कई दिनों से जिले में उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। सुबह से लेकर शाम तक उमस भरी गर्मी लोगों के लिए परेशानी का सबब बना है। सोमवार को भी दिन भर लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। लोग धूप की तपिश के साथ मौसम में बढ़ी उमस लोगों के लिये परेशानी का सबब बना रहा। इसी बीच दिन भर रुक-रुक कर हिट वेब चलती रही। इस कारण लोगों का हाल बेहाल रहा। अधिकतम तापमान का पारा 43 डिग्री सेल्सियेस दर्ज की गयी जबकि न्यूनतम पारा 29 डिग्री सेल्सियस रही। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार से तापमान का पारा में मामूली गिरावट आने की संभावना है। तापमान का पारा गिरने के बाद लोगों को भीषण गर्मी से हल्की राहत मिलेगी। सुबह के वक्त धूप के साथ शुरू हुआ उमस का प्रकोप दिन चढ़ने के साथ और चढ़ता गया। दोपहर होते-होते स्थिति यह हो गयी कि लोग...