चमोली, जून 11 -- गोपेश्वर। 20 और 21 जून को भराड़ीसैंण गैरसैंण स्थित विधानसभा भवन परिसर में संभावित वीआईपी कार्यक्रम को देखते हुए प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, गोपेश्वर द्वारा परिसर की अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी गहन स्थलीय निरीक्षण किया गया। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राज्य स्तरीय विशेष कार्यक्रम भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में होने वाले योग में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत 10 देशों के एम्बेसडर और कई विशिष्ट लोग शामिल होंगे। बुधवार को अग्निशमन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान भराड़ीसैंण विधानसभा भवन परिसर में स्थित भूमिगत रिजर्व वाटर टैंक, यार्ड हाईडरेंट, होज बॉक्स और होज पाइपों की कार्यक्षमता और स्थिति की जांच की। साथ ही भवन के आंतरिक अग्नि सुरक्षा इंतजामों का भी जायजा लिया। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी ने विधानसभा भवन कोऑर्डिनेटर स...