पौड़ी, दिसम्बर 18 -- औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक एंबूलेंस गुरुवार को दे दी गई है। विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में ऑन लाइन स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने भी हिस्सा लिया। विश्व विद्यालय प्रशासन ने कॉलेज में एक एंबूलेंस की मांग के साथ ही एक चिकित्सक की भी मांग की थी। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने ऑन लाइन कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए एंबूलेंस कॉलेज प्रशासन को सौंपी। साथ ही कहा कि जल्द ही छात्रों की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एक डॉक्टर की भी तैनाती की जाएगी। एंबूलेंस को पौड़ी के सीएमओ डॉ एसएम शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएमओ ने बताया कि एंबूलेंस का संचालन कॉलेज प्रशासन द्वारा किया जाएगा। इससे यहां पढ़ने वाले छात्रों और कार्मिकों को सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में...