गुमला, अगस्त 27 -- भरनो, प्रतिनिधि। प्रखंड के परसा गांव से 10जायरिनों को जत्था मंगलवार को अजमेर शरीफ के रवाना हुआ। साबिर फरास की अगुवाई में ख्वााजा मोइनुद्दीन चिश्ती के दरगाह अजमेर शरीफ जाने वाले जायरीन रांची के डोरंडा स्थित बाबा रिसालदार में दरगाह पर चादरपोशी करेगें। उसके उपरांत दिल्ली के बाबा निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर चादर चढ़ाने के बाद जत्था अजमेर शरीफ में में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर पोशी के साथ सुख-समृद्धि व अमन-चैन की दुआ मांगेगें। जत्थे में मीर आरिफ,शेख अमीन,सरोज खान,मीर सजिद,इमरान खान,मंसूर कोटवार,मुस्ताक मल्लिक,अमजद खान,मीर आबिद सहित अन्य शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...