गुमला, जनवरी 21 -- भरनो प्रतिनिधि। भरनो थाना क्षेत्र के पड़की टोली गांव निवासी सुंदर उरांव की 17 वर्षीय पुत्री सुलेना कुमारी ने बुधवार को अपने घर में रस्सी के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही एएसआई अजय गुप्ता दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से शव को रस्सी से नीचे उतरवाया।पुलिस के अनुसार गुरुवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा जाएगा। जानकारी के मुताबिक मृतका को दिनभर घर के आसपास ही घूमते हुए देखा गया था। बताया गया कि वह करीब पंद्रह दिन पहले ही बाहर से काम कर गांव लौटी थी। परिजनों एवं ग्रामीणों के अनुसार आत्महत्या के पीछे किसी प्रकार का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।पुलिस ने बताया कि मृतका के मोबाइल की भी जांच की गई।लेकिन उससे भ...