गुमला, सितम्बर 9 -- भरनो। प्रखंड मुख्यालय स्थित अमनपुर चट्टी रोड के लाइफ केयर हॉस्पिटल में 14 सितंबर रविवार को निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।अस्पताल के संचालक मो. साहिल अली ने बताया कि इस शिविर में रांची के प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सालय के विशेषज्ञ डॉक्टरों और उनकी टीम द्वारा मरीजों की आंखों की जांच की जाएगी। जांच के दौरान यदि किसी भी नेत्र रोगी में मोतियाबिंद या अन्य गंभीर बीमारी पाई जाती है, तो उसका निशुल्क उपचार एवं ऑपरेशन भी किया जाएगा।उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...