गुमला, अक्टूबर 4 -- भरनो। शनिवार को 11वीं शरीफ के अवसर पर भरनो बस्ती स्थित जमा मस्जिद में मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा पीरो के पीर पीरे दस्तगीर सैयदना अब्दुल कादिर जिलानी रहमतुल्ला अलैह की पैदाइश और वफात की याद में कुरानखानी और फातेहाखानी का आयोजन किया गया। इसके बाद मस्जिद में मौजूद श्रद्धालुओं ने अमन, शांति और खैरो बरकत के लिए अल्लाह से दुआ मांगी।मौके पर इमाम हुसैन बांदवी ने बताया कि बड़े पीर अपने समय में अत्यंत वली थे और उनके दरबार में किए गए किसी भी सवाल की दुआ कभी रद्द नहीं होती। उन्हीं की याद में यह ग्यारहवीं शरीफ मनाई जाती है। समारोह में फतेहाखानी, लंगरखानी और गरीबों, यतीमों के लिए सदका-खैरात का आयोजन भी किया गया।कार्यक्रम में नाइफ सदर नूर एहसान, हैदर अली, कलाम मियां, मुस्तफा, खलील मियां, मुस्ताक आलम, अमजद खान समेत कई लोग उपस्थित रहे...