गुमला, सितम्बर 20 -- भरनो। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम के शुक्रवार को प्रखंड के सीएचसी भरनो,कस्तूरबा गांधी विद्यालय भरनो और सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 1040 मरीजों की जांच कर उन्हें मुफ्त दवा उपलब्ध कराई गई। डॉ. स्नेहा कुमारी ने बताया कि शिविर में सर्दी-खांसी, बुखार, मलेरिया, शुगर, हीमोग्लोबिन समेत कई बीमारियों की जांच की गई। अधिकांश मरीज बुखार से पीड़ित पाए गए, जिनका आवश्यकतानुसार ब्लड जांच किया गया।शिविर को सफल बनाने में डॉ. अविनाश कुमार, डॉ. स्नेहा कुमारी, परवीन कुमार, सरस्वती कुमारी, मनीषा कुमारी, आरोग्य मंदिर के सभी सीएचओ और स्वास्थ्य कर्मियों ने अहम भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...