गुमला, दिसम्बर 28 -- भरनो, प्रतिनिधि । भरनो प्रखंड क्षेत्र में हाइवे पर दौड़ रहे बालू लदे हाइवा और टोले-मुहल्लों से गुजर रहे अवैध रूप से बालू लदे ट्रैक्टरों की तेज रफ्तार से ग्रामीणों में भय का माहौल है। अहले सुबह से शाम तक प्रखंड की कई नदियों से अवैध रूप से बालू का उठाव कर ट्रैक्टरों के माध्यम से खुलेआम बिक्री की जा रही है। मुख्यालय के सामने से ही बालू लदे ट्रैक्टर बेधड़क गुजरते देखे जा रहे हैं, वहीं कई स्थानों पर बालू डंप कर बिक्री भी की जा रही है।हाल के दिनों में बालू लदे हाइवा व ट्रैक्टर की चपेट में आकर कई लोगों की जान जा चुकी है, इसके बावजूद इन वाहनों की रफ्तार पर कोई रोक नहीं लग सकी है। ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रैक्टर चालक मोबाइल पर बात करते हुए लापरवाही से वाहन चलाते हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है।अवैध बालू उठाव से नदियों क...