गुमला, जनवरी 24 -- भरनो प्रतिनिधि प्रखंड के मारासिली पंचायत भवन में प्रज्ञा केंद्र चलाने वाली दिव्यांग युवती विमला कुमारी से 20 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार को दोपहर करीब 11 से 12 बजे के बीच की है,जब दो युवक सफेद स्कूटी से उसके घर महुगांव पहुंचे और खुद को एफसी (फ्रेंचाइजी) कर्मी बताकर नकद राशि लेकर फरार हो गए। उस समय बिमला घर पर अकेली थी। दोनों युवकों ने उससे कहा कि उन्हें तत्काल 20 हजार रुपये नगद की जरूरत है। उन्होंने फोन-पे के जरिए बिमला के स्कैनर पर फर्जी ऐप से भुगतान कर सक्सेस का मैसेज दिखाया। बिमला ने बताया कि उसके खाते में पैसे नहीं आए हैं,तो युवकों ने कहा कि सर्वर की समस्या के कारण मैसेज बाद में आएगा। उन्होंने खुद को भरनो का निवासी बताते हुए एक मोबाइल नंबर भी दिया और कहा कि पैसा नहीं आए तो उस नंबर पर फोन क...