गुमला, सितम्बर 5 -- भरनो। करमा बासी को लेकर गुरुवार की देर शाम एनएच-43 रांची-गुमला मुख्य मार्ग स्थित भरनो ब्लॉक चौक के पास पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव और थाना प्रभारी कंचन प्रजापति के नेतृत्व में चले इस अभियान में बिना हेलमेट बाइक चला रहे दर्जनों लोगों को रोका गया।पुलिस पउाधिकारियों ने उन्हें सड़क सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। चालकों को समझाया गया कि भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है। साथ ही शराब पीकर बाइक न चलाने की भी सख्त हिदायत दी गई। पुलिस ने चेतावनी दी कि अगली बार नियम तोड़ते पकड़े जाने पर चालान काटने के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...